उदलबनी गांव के ताला टोला में जल संकट गहराया, महिलाएं उतरी सड़क पर, आधे घंटे तक दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर फंसे रहे वाहन

पाकुड़ नगर. जड़ाकी पंचायत स्थित उदलबनी के ताला टोला में गंभीर जल संकट के विरोध में सोमवार को दर्जनों महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 2, 2025 5:41 PM
feature

पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा प्रखंड के जड़ाकी पंचायत स्थित उदलबनी के ताला टोला में गंभीर जल संकट के विरोध में सोमवार को दर्जनों महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया. पानी की किल्लत से त्रस्त महिलाओं ने दोपहर लगभग 12 बजे दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन शुरू किया, जिससे करीब आधे घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सड़क जाम में शामिल ताला टोला की महिलाओं और ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीण मेंगराई मुर्मू, मास्टर मुर्मू, जुली मुर्मू, फुलमनी हांसदा और मुन्नी मुर्मू ने कहा कि टोले में न तो कोई जलमीनार है, न हैंडपंप और न ही कोई वैकल्पिक जल स्रोत. पीने के पानी के लिए दो से तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या की जानकारी कई बार स्थानीय मुखिया साहेबधन टुडू को दी गयी, लेकिन उन्होंने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया. मजबूरन महिलाओं को सड़क पर उतरना पड़ा है. जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता, सीओ औसाफ अहमद खां और थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और तत्काल राहत स्वरूप पानी का टैंकर भेजने का निर्देश दिया. बीडीओ प्रमोद गुप्ता ने आश्वासन दिया कि ताला टोला में जल्द ही जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति की स्थायी व्यवस्था की जायेगी. तब तक हर दिन पानी का टैंकर भेजा जायेगा. अधिकारियों द्वारा समाधान का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया, जिससे यातायात पुनः सामान्य हो सका. हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक जल संकट का स्थायी समाधान नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

कुएं में फंसने के बाद उजागर हुई स्थिति की भयावहता

गौरतलब है कि जल संकट की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को इसी गांव के एक ग्रामीण लुकास किस्कू पानी के लिए कुएं की सफाई करते हुए उसमें फंस गया था. मिट्टी धंसने से वह आठ घंटे तक कुएं में फंसा रहा. पोकलेन की मदद से मिट्टी हटाकर उसे सकुशल बाहर निकाला गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version