नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला प्रशासन पाकुड़ द्वारा सोमवार को सदर प्रखंड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई. उन्होंने नशे को सामाजिक बुराई बताते हुए इससे दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की. सड़क सुरक्षा पर उन्होंने हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने, सीट बेल्ट के उपयोग और ट्रैफिक नियमों के पालन की सलाह दी. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें