कार्य की गुणवत्ता असंतोषजनक पाये जाने पर संवेदक को लगायी फटकार

जिले में बन रहे कई लैंपस भवनों और गोदामों का जिला सहकारिता पदाधिकारी ने निरीक्षण किया. कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने और समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2025 6:30 PM
an image

संवाददाता, पाकुड़. जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो द्वारा जिले में बन रहे 100 मीट्रिक टन की क्षमता वाले लैंपस कार्यालय सह गोदाम एवं 500 मीट्रिक टन की क्षमता वाले गोदाम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने पाकुड़िया प्रखंड के श्रीरामपुर लैंपस के अन्तर्गत बन रहे 500 मीट्रिक टन की क्षमता वाले गोदाम, बसंतपुर में 100 मीट्रिक टन की क्षमता वाले, पलियादाहा पंचायत में 100 मीट्रिक टन की क्षमता वाले, महेशपुर प्रखंड अंतर्गत खानपुर पंचायत में बन रहे लैंपस कार्यालय सह गोदाम निर्माण कार्य 100 मीट्रिक टन की क्षमता वाले, भेटाटोला में 100 मीट्रिक टन की क्षमता वाले गोदाम कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसीओ द्वारा 100 मीट्रिक टन की क्षमता वाले गोदाम का निर्माण कार्य असंतोषजनक पाया गया. डीसीओ ने बताया कि बार-बार ग्रामीणों की शिकायत आ रही थी कि संवेदक द्वारा गोदाम निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है. भेटाटोला लैंपस में पिलर पर बिना रिंग लगाए कार्य किया जा रहा है. घटिया किस्म का ईंट, सीमेंट, बालू, छड़ का प्रयोग किया जा रहा है. कार्य में सुधार लाने के लिए संवेदक को सख्त निर्देश दिया गया. डीसीओ ने विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक सुधार के लिए सुझाव दिया. विदित हो कि सरकार के सभी पंचायतों में किसानों के हित के लिए लैंपस कार्यालय सह गोदाम निर्माण कराया जा रहा है ताकि सरकार किसानों की धान खरीद सके एवं किसानों को समय पर खाद, बीज इत्यादि वितरण कार्य हो सके. निरीक्षण के क्रम में श्रीरामपुर लैंपस के सचिव परमेन रविदास सहित सभी संबंधित लैंपस के सदस्य सचिव एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version