अनधिकृत पार्किंग पर डीटीओ की कार्रवाई, 23,650 रुपये का जुर्माना वसूला

प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गयी है.

By BINAY KUMAR | May 16, 2025 8:31 PM
an image

पाकुड़ नगर. जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर ने शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. डीटीओ की ओर से गांधी चौक, हरिणडंगा बाजार, अम्बेडकर चौक और नगर थाना चौक क्षेत्र में सड़क किनारे अनधिकृत रूप से पार्क किए गए चारपहिया वाहनों को टोइंग वाहन की मदद से जब्त कर नगर थाना परिसर लाया गया. प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गयी है. जानकारी के अनुसार, कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद वाहन चालकों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मनमाने ढंग से गाड़ियां खड़ी कर यातायात बाधित किया जा रहा था, जिससे आमजन को परेशानी हो रही थी. कार्रवाई के दौरान 23 दोपहिया वाहनों के चालकों को बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में एमवी एक्ट के तहत दंडित किया गया. ई-पॉश मशीन के जरिए मौके पर ही कुल 23,650 रुपये जुर्माना वसूला गया. डीटीओ ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो संबंधित वाहनों के परमिट निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version