नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने कहा कि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे. इसके लिए संबंधित अधिकारी हर स्तर पर सतर्कता बरतें. उपायुक्त ने पीएम किसान योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे अपात्र किसानों के नाम चिह्नित कर सूची से हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने मिशन मोड में डेटा सत्यापन कार्य को तेजी से पूरा करने का आदेश दिया. कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में कृषि विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और संबंधित कर्मी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें