पाकुड़ में करोड़ों रुपए गबन मामले में SBI का पूर्व ब्रांच मैनेजर और असिस्टेंट क्लर्क अरेस्ट, पुलिस ने दुमका से दबोचा
Embezzlement Case: पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में भारतीय स्टेट बैंक की डुमरिया शाखा में करोड़ों रुपए के गबन मामले में पुलिस ने एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक और सहायक क्लर्क को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों आरोपी किराए के मकान में छिपकर दुमका नगर क्षेत्र में रह रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
By Guru Swarup Mishra | April 15, 2025 8:52 PM
Embezzlement Case: लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)-भारतीय स्टेट बैंक (डुमरिया शाखा) में करोड़ों रुपए के गबन मामले में पुलिस ने पूर्व शाखा प्रबंधक तेज कुमार हांसदा और सहायक क्लर्क सोलेमान हेंब्रम को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गबन का मामला वर्ष 2023 में सामने आया था, जब वर्तमान शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बैंक में अनियमितता की शिकायत दर्ज करायी थी. जांच के दौरान पता चला कि उस समय के शाखा प्रबंधक तेज कुमार हांसदा और सहायक क्लर्क सोलेमान हेंब्रम ने मिलीभगत कर एक खाताधारक के खाते से दोहरी निकासी करते हुए करोड़ों रुपए का गबन कर लिया था.
मामले का खुलासा होते ही दोनों आरोपी हो गए थे फरार
वित्तीय अनियमितता की जानकारी एसबीआई के वरीय अधिकारियों को ऑडिट के दौरान मिली थी. इसके बाद तत्काल प्रभाव से तेज कुमार हांसदा को पद से हटाकर विकास कुमार को शाखा प्रबंधक बनाया गया था. मामला उजागर होते ही दोनों आरोपी फरार हो गये थे.
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि तेज कुमार हांसदा बोरियो थाना क्षेत्र के अपर बांझी गांव का निवासी है, जबकि सोलेमान हेंब्रम दुमका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव पहाड़ गांव का रहनेवाला है. दोनों ही दुमका नगर क्षेत्र में किराए के मकान में गुप्त रूप से रह रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .