फरक्का. एनटीपीसी की ओर से बालिका सशक्तिकरण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जंगीपुर एसपी अमित कुमार साव, जंगीपुर एसडीओ एकम जे सिंह, फरक्का एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक अजय सिंघल, एनटीपीसी के लेडीज क्लब अध्यक्ष सीमा सिंघल ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम शुरू होने से पहले सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी अमित कुमार साव ने कहा कि आज हमारी बच्चियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. बच्चियों को हम अच्छी शिक्षा देंगे तो वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी. बच्ची जब शिक्षित होगी तो हम उन्हें प्रशिक्षित करके देश सेवा में आसानी से ला सकते हैं. वहीं, कार्यकारी निदेशक अजय सिंगल ने कहा कि एनटीपीसी देश के अंधकार को दूर करने के साथ-साथ नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चला रहा है. बालिका सशक्तिकरण मिशन 2018 साल से शुरुआत की गयी है. इस कार्यक्रम के तहत अब तक 2005 बालिकाओं को सशक्तिकरण मिशन का प्रशिक्षण दिया गया है. इस साल फिर से 120 छात्राओं को संस्था की ओर से 28 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस साल मुर्शिदाबाद, मालदा और झारखंड के साहिबगंज जिला से 120 छात्राओं को शामिल किया गया है. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें