हिरणपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर शाम हिरणपुर बाजार में कई होटलों में औचक छापेमारी की. टीम में शामिल उत्पाद अवर निरीक्षक विक्रम साव ने दलबल के साथ होटलों में छापेमारी की. हिरणपुर बाजार के हाट झोपड़ी के निकट विशाल भोजनालय में छापेमारी कर होटल से 4.75 लीटर बियर एवं 0.375 लीटर विदेशी शराब जब्त की. वहीं होटल संचालक को हिरासत में लेकर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला और छोड़ भी दिया. इसके अलावा भी टीम ने अन्य होटलों में छापेमारी की. इस क्रम में होटल संचालकों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि अवैध रूप से शराब नहीं बेचे. पुनः छापेमारी में होटल में शराब मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया कि अवैध शराब बिक्री एवं कारोबार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाकर इसमें शामिल दोषी लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें