पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालय में रविवार को धूमधाम से रामनवमी का अखाड़ा जुलूस निकाला गया. शहर के अलग-अलग स्थान से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. शहर के तलवाडांगा, बागतीपाड़ा, राजापाड़ा, खदानपाड़ा सहित अन्य जगहों से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. इस दौरान महिलाएं, पुरुष, बच्चे व बूढ़े शामिल हुए. सभी में उत्साह देखा जा रहा था. श्रद्धालु ने सर्वप्रथम हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर अखाड़ा जुलूस निकाला. चारों ओर जय श्रीराम, जय बजरंगबली का उदघोष गूंजता रहा. पूरा शहर भक्ति भाव से सराबोर था. शहर के हजारों लोग सड़कों पर थे. देशभक्ति गीतों और गूंजते भजनों से वातावरण में भक्ति का अलौकिक रस घुल रहा था. कोई गगनभेदी नारे लगाकर माहौल को उत्साहित करने को बेताब थे. कीर्तन मंडलियों के संकीर्तन पर भक्त भावविभोर होकर नृत्य कर रहे थे. हर कोई भगवान श्रीराम और बजरंगबली की भक्ति में लीन था.
संबंधित खबर
और खबरें