प्रतिनिधि, फरक्का. पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र के बनियाग्राम अछुआ गांव में दोस्तों के बीच मोबाइल की किस्त को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, लगभग छह महीने पहले जॉनी शेख ने अपने नाम पर एक मोबाइल किस्त पर खरीदा था और उसे अपने दोस्त अनार शेख को दे दिया था. अनार शेख नियमित रूप से किस्तें चुका रहा था, लेकिन कुछ समय से उसने किस्तें जमा करना बंद कर दी थी. किस्त जमा न होने के कारण अनार शेख और उसके पिता असगर शेख जॉनी शेख के घर पहुंचे, लेकिन जॉनी घर पर नहीं मिला. वे अपने घर लौट गए. इसके बाद जॉनी शेख कुछ अन्य लोगों के साथ अनार शेख के घर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया. इस मारपीट में कुर्बान शेख और मुकम्मल शेख भी घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से असगर शेख को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें