नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. बीएड कॉलेज में शनिवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वित्तीय साक्षरता पर फाइनेंशियल वेलनेस सेशन का आयोजन किया. सत्र का विषय था वित्तीय योजना की शुरुआत कम उम्र में और समय रहते क्यों जरूरी है?. युवाओं को वित्तीय अनुशासन और प्रारंभिक निवेश की अहमियत को लेकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने की. मुख्य वक्ता सह सेबी के ट्रेनर मोनिका सचदेवा ने विद्यार्थियों को सरल व प्रभावशाली तरीके से यह समझाया कि कैसे कम उम्र में ही निवेश और बचत की आदत डालना है. भविष्य को आर्थिक रूप से कैसे सुरक्षित बना सकते हैं. उन्होंने निवेश की आदत, बजट प्रबंधन, बचत के महत्व और सही वित्तीय निर्णय लेने के विषयों को रोजमर्रा के उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया. इस सत्र का आयोजन नॉइज एवं इनोवेशन टॉक के संयुक्त सहयोग से किया गया. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को वित्तीय रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होते हैं. कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के प्रश्नोत्तर सत्र एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें