प्रतिनिधि,पाकुड़. अनधिकृत रूप से एमडीएम का चावल रखने के मामले में मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने ईशाकपुर शैतान खाना निवासी अबुल कासिम पर मामला दर्ज किया है. यह प्राथमिकी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा के आवेदन के आधार पर किया गया है. एमओ सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि परिवहन कर्ता को 72 क्विंटल चावल तीन विद्यालय जयकिस्टोपुर, नया अंजना व गोपीनाथपुर विद्यालय के लिए दिया गया था. लेकिन उक्त परिवहनकर्ता के द्वारा सिर्फ नया अंजना विद्यालय में चावल दिया गया. अन्य विद्यालयों में चावल नहीं पहुंचाया गया. चावल अनधिकृत रूप से घर के पास ट्रैक्टर में लदा पाया गया. चावल की पांच बोरी घर में भी मिले थे. मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें