प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा: लिट्टीपाड़ा पुलिस द्वारा पकड़े गए कोयला लदे ट्रक (एनएल-01एसी-5882) पर खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की है. जांच में पाया गया कि ट्रक का ई-परिवहन चालान 10 मई को ही समाप्त हो गया था, जबकि वाहन 12 मई को पकड़ा गया. मामले में अवैध खनन व परिवहन से जुड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें