पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के मौलाना चौक के समीप सोमवार की देर रात्रि एक खड़े हाइवा में आग लग गयी. गनीमत रही कि हाइवा में कोई चालक या उपचालक नहीं था. धीरे-धीरे आग की लपटें तेज होने लगी और गाड़ी धू-धूकर जलने लगी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी. वहीं थाने के माध्यम से अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी गयी. सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हाइवा मालिक हाबिल शेख ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि हाइवा में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते घटनास्थल पर गए. अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था. कहा कि वायरिंग प्वाइंट में फाल्ट के कारण आग लगने की संभावना है. नुकसान का आकलन अब तक नहीं किया गया है. वहीं मामले को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि थाने के माध्यम से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि आग को समय रहते बुझा दिया गया है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हाइवा मालिक से जानकारी ली जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें