मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अकीदत से अदा की पहले जुमे की नमाज

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अकीदत से अदा की पहले जुमे की नमाज

By SUMAN SAURAV | March 16, 2025 5:22 PM
feature

पाकुड़. मुस्लिम समाज द्वारा निर्धारित समय पर जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गयी. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किये थे. मस्जिदों के बाहर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गयी थी, और नमाज के दौरान विशेष सतर्कता बरती जा रही थी. गौरतलब है कि त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने दो दिन पूर्व ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की थी. एसीडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा कि होली और ईद पर दोनों समुदायों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पेश की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version