181 छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क साइकिल वितरित

हिरणपुर. उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को आठवीं क्लास के छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2025 5:25 PM
an image

प्रतिनिधि, हिरणपुर. कल्याण विभाग की ओर से उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को आठवीं क्लास के छात्र-छात्राओं के बीच प्रदत्त निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान बीडीओ टुडू दिलीप एवं सीओ मनोज कुमार उपस्थित रहे. बीडीओ ने कहा कि छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है, जो छात्रों के शैक्षणिक उन्नति में मददगार साबित होगी. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्र योजना से प्राप्त साइकिल से समय की काफी बचत कर नियत समय पर स्कूल पहुंचेंगे. प्रखंड क्षेत्र के पांच मिडिल स्कूलों के छात्रों के बीच कुल 181 साइकिल का वितरण किया गया, जिसमें उमवि गोपालपुर के 36, उमवि सितपहाड़ी के 34, उमवि बरमसिया के 40, उमवि रामनाथपुर के 27, मवि धोवाडंगा के 44 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. मौके पर बीपीओ किशन भगत समेत कई शिक्षक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version