शिविर में 52 रेलकर्मियों के परिजनों की हुई स्वास्थ्य जांच

पाकुड़. रेल प्रशासन की ओर से बुधवार को रेलवे स्टेशन शयनागार कक्ष में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By RAGHAV MISHRA | June 11, 2025 5:52 PM
an image

पाकुड़. रेल प्रशासन की ओर से बुधवार को रेलवे स्टेशन शयनागार कक्ष में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य रेलकर्मियों के परिवारजनों की स्वास्थ्य की जांच और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराना था. शिविर में विशेष कर महिला रेलकर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल हावड़ा से आईं चार महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कुल 52 महिला रेलकर्मियों की जांच की. चिकित्सकों की टीम में डॉ शिवानी सरदार, वरिष्ठ मंडल चिकित्सक डॉ नयन मनी विश्वास, डॉ रेशमी वासु, डॉ मृणाल मंडल और डॉ अब्दुस समीम शामिल थे. जांच के बाद आवश्यकतानुसार दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया गया. शिविर के आयोजन में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा के सचिव संजय कुमार ओझा, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के सहायक सचिव भोपाली कुमार यादव, संतोष कुमार, अमर कुमार मल्होत्रा, विकास कुमार, गौतम कुमार यादव आदि का योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version