स्वास्थ्यकर्मियों को मिला एक्स-रे मशीन संचालन का प्रशिक्षण

पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में एक्स-रे मशीन संचालन को लेकर शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | May 10, 2025 6:48 PM
an image

पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में एक्स-रे मशीन संचालन के लिए शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों को तकनीकी दक्षता प्रदान कर केंद्र में वर्षों से बंद पड़ी एक्स-रे सेवा को पुनः प्रारंभ करना था. प्रशिक्षक मारूफ आलम ने स्वास्थ्यकर्मियों को एक्स-रे मशीन की कार्यप्रणाली, उपयोग विधि और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मशीन का सही संचालन न केवल सटीक जांच सुनिश्चित करता है, बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. पाकुड़िया सहित अमड़ापाड़ा सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी इस प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए. प्रशिक्षण के उपरांत स्वास्थ्यकर्मियों ने एक्स-रे मशीन के संचालन में अपनी तत्परता जाहिर की. गौरतलब है कि सीएचसी पाकुड़िया में एक वर्ष पूर्व नये एक्स-रे मशीन लगायी गयी थी, लेकिन प्रशिक्षित ऑपरेटर की अनुपस्थिति के कारण यह सेवा अब तक शुरू नहीं हो पाई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version