प्रतिनिधि, हिरणपुर. हूल दिवस के अवसर पर लिट्टीपाड़ा के पूर्व विधायक दिनेश मरांडी ने सोमवार को अपने पैतृक गांव डुमरिया और डांगापाड़ा चौक में सिदो-कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी एगलिना टुडू, पुत्र-पुत्री सहित डांगापाड़ा के मुखिया बाले हेम्ब्रम, प्रधान मुंशी सोरेन, भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे, मोहनलाल भगत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. पूर्व विधायक ने हूल क्रांति को याद करते हुए कहा कि, यह दिन संथाल समुदाय की शौर्यगाथा, आत्मबल और बलिदान की स्मृति है.कार्यक्रम में भाजपा नेता साहेब हांसदा, जयंत मंडल, गुरुदयाल साहा, मंटू चौधरी, जीत दे सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें