बिजली के कारण कोई दुर्घटना हुई तो विभाग पर होगी एफआइआर

बिजली के कारण कोई दुर्घटना हुई तो विभाग पर होगी एफआइआर

By UMESH KUMAR | July 7, 2025 7:25 PM
feature

बैठक. शिकायताें का निदान नहीं होने पर इई पर बिफरे डीसी, कहा संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. डीसी ने बैठक में रानीडीह खेल मैदान कार्य को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. बिजली विभाग की समीक्षा में पिछली बैठक में उठी समस्याओं पर कार्रवाई नहीं होने पर डीसी इई पर बिफरे. उन्होंने कहा कि बिजली को लेकर कोई दुर्घटना हुई तो विभाग पर सीधे एफआईआर करेंगे. कृषि को लेकर बाजार हाट एवं फतेहपुर में जमीन की समस्या को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया. डीसी ने दोनों नगर क्षेत्र में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, वेंडिंग जोन, शेड आदि की जानकारी ली एवं स्थल देखते हुए अतिरिक्त शेड निर्माण के लिए विभाग को प्रपोजल भेजने का निर्देश दिया. विभिन्न योजनाओं के बाधारहित क्रियान्वयन के लिए संबंधित सीओ से नक्शा के साथ भूमि प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया, ताकि आगे कोई समस्या न हो. ब्लड बैंक के ऊपर एक्सटेंशन के लिए नए सिरे से एस्टीमेट देने का निर्देश दिया. पीएम मत्स्य सम्पदा योजना के तहत सभी आदिवासी गांव से 4-4 लाभुकों के चयन संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. आयुष्मान आरोग्य मंदिर लगातार बंद रहने पर सीएचओ पर करें कार्रवाई डीसी ने एसपी के अनुरोध पर कार्यालयों में बिना हेलमेट प्रवेश निषेध का नोटिस लगाने का निर्देश दिया. सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. डीसी ने समाहरणालय परिसर में पुलिस बैरेक खाली करने को कहा, ताकि जगह का उपयोग हो सके. सभी कार्यालयों को वन विभाग से समन्वय कर प्लांटेशन करने का निर्देश दिया गया. पंचायतों में भारतनेट के इक्विपमेंट चोरी पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. कोयला ढुलाई करने वाले डंपरों की जांच करने का निर्देश दिया. आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद रहने पर सीएचओ पर कार्रवाई के लिए कहा गया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, डीएसओ राजशेखर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीटीओ मनोज कुमार आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version