प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. श्रीश्री 1008 महेश्वर नाथ शिव मंदिर, ग्वालपाड़ा शिव मंदिर, ठाकुरबाड़ी आदि शिवालयों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान शिवालय हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठे. सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पूजा करते दिखे, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक भी किया. मिलोनी संघ तिवारीपाड़ा ने श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वर नाथ शिव मंदिर में निशुल्क पूजन सामग्री का वितरण किया. मिलोनी संघ के सदस्य सौरभ सिंह, गुंजन तिवारी, गौरभ तिवारी, प्रणव मंडल, सानू, और शौभिक पाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संघ प्रत्येक सोमवार को गंगाजल, बेलपत्र, फूल सहित अन्य पूजन सामग्री वितरित कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें