संवाददाता, पाकुड़. डीसीएलआर के कार्यालय में डीसीएलआर के कार्यालय कक्ष और न्यायालय कक्ष का मंगलवार को डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने उद्घाटन किया. इस मौके पर डीसीएलआर ने फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया. डीसी मनीष कुमार ने बताया कि डीसीएलआर के कार्यालय कक्ष एवं न्यायालय का उद्घाटन होने से कार्य का निपटारा करने में संबंधित पदाधिकारी को सहूलियत होगी तथा भूमि से संबंधित मामलों, जैसे कि दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) और भूमि विवादों की सुनवाई करने के दौरान अधिकारियों को सहूलियत होगी. भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) मनीष कुमार ने कहा कि पाकुड़ में भूमि सुधार उप समाहर्ता का न्यायालय काफी लंबे समय से चल रहा है, परंतु अपना अलग कोई न्यायालय भवन नहीं था. इस बात की जानकारी उपायुक्त को देने पर उनके दिशानिर्देश में एक माह से भी कम समय में न्यायालय भवन को तैयार किया गया. इतनी त्वरित पहल तथा इस योजना को धरातल पर उतरने के लिए उपायुक्त को हृदय से धन्यवाद देते हैं. नये न्यायालय भवन बनने से कार्यदशा में सुधार आयेगा. वादों का निष्पादन और त्वरित गति से होगा.
संबंधित खबर
और खबरें