Independence Day 2025: पाकुड़-स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के उपलक्ष्य में बीजेपी हर घर तिरंगा यात्रा निकालेगी. जिला कार्यालय में रविवार को बैठक की गयी. इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबलू भगत और प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पाकुड़ जिले में हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. 14 अगस्त को पार्टी विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाएगी. पाकुड़ जिले के सभी 12 मंडलों में बैठक कर इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनायी जाएगी.
जन-जन तक पहुंचायी जाएगी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता
हर घर तिरंगा यात्रा के माध्यम से न केवल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने के बारे में बताया जाएगा बल्कि इसके जरिए देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना जगायी जाएगी. सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की गयी.
14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाएगी बीजेपी
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबलू भगत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को पार्टी विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाएगी. 10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में हर घर तिरंगा यात्रा निकलेगी. 12 से 14 अगस्त तक शहीद स्मारकों, प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा फहराने का आग्रह किया जाएगा.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाएगी बीजेपी
प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि बीजेपी ने हर घर तिरंगा यात्रा की योजना बनायी है, जिसका उद्देश्य ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाना और आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना है. बैठक में जिला अध्यक्ष अमृत पांडे, हिसाबी राय, अनुग्रहित प्रसाद साह, मीरा प्रवीण सिंह, रूपेश भगत, जामू मरांडी, विवेकानंद तिवारी आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: हिंदू सशक्त तो देश का होगा कल्याण, जीवन-मूल्यों की होगी प्राण प्रतिष्ठा, रांची में बोले VHP के केंद्रीय मंत्री अंबरीष सिंह