जन समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा : डीसी
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य समारोह स्थल में परेड का निरीक्षण करने के बाद डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने ध्वजारोहण किया.
By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 11:44 PM
पाकुड़. 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य समारोह स्थल में परेड का निरीक्षण करने के बाद डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने ध्वजारोहण किया. देश की आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने एवं 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सभी जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी. डीसी श्री बरणवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा प्रयास है कि पाकुड़ जिला प्रगति के नित नये आयामों को छुए तथा अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सरकार की विकास योजनाओं का लाभ मिल सके तथा सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत उन्हें आच्छादित कर सकूं. जन समस्याओं के निराकरण के लिए मैं हर संभव प्रयास करता रहूंगा. वहीं मुख्य समारोह स्थल के अलावा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने गोपनीय कार्यालय परिसर एवं समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया. पुलिस लाइन में एसपी प्रभात कुमार ने ध्वजारोहण किया, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष जूली ख्रिस्टमनी हेम्ब्रम ने, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा ने ध्वजारोहण किया.
बेहतर करने वाले पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित :
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल और एसपी प्रभात कुमार ने उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, बीडीओ श्रीमान मरांडी को लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. सीएचसी महेशपुर के डॉ सुशील कुमार को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. एडीपीओ जयेन्द्र मिश्रा को स्वीप कोषांग में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीपुर के शिक्षक कृष्ण बिहारी पाठक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईशाकपुर के शिक्षक शमीम अख्तर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहाड़िया टोला, शहरकोल की सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) शीला हेम्ब्रम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा को उनकी सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
पॉलिटेक्निक कॉलेज में ग्रामीण बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री वितरित :
द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति :
द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में मिश्रा सोशल फाउंडेशन के सचिव निरंजन मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने नृत्य और गायन के साथ-साथ मार्शल आर्ट की शानदार प्रस्तुति दी. फाउंडेशन के अध्यक्ष नलिन मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की.
डीपीएस स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .