लिट्टीपाड़ा. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को लिट्टीपाड़ा चौक स्थित शिवाजी मार्केट परिसर में कृषि ऋण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में प्रखंड के दर्जनों किसानों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआइ के शाखा प्रबंधक शांति भूषण उपस्थित थे. उन्होंने किसानों को एसबीआई की ओर से किसान कृषि ऋण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य किसानों को कृषि उत्पादों की समुचित जानकारी प्रदान करना है. किसान बैंक कर साथ मिलकर एक खेती के ऋण लेकर अलावे बकरीपालन सहित विभिन्न प्रकार का व्यवसाय कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं और बैंक द्वारा उपलब्ध ऋण सुविधाओं की जानकारी भी किसानों को दी और किसानों को योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाने को कहा. मौके पर एसबीआई के रितेश कुमार, आरबीओ के राज रंजन, रामानुज चौधरी, अमित सिंह, संतोष कुमार, सीएसपी संचालक अजय मंडल, विजय मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें