कोविड को देखते हुए डीसी-एसपी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में की गयी व्यवस्था और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उपायुक्त ने एमटीसी, विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2025 4:50 PM
feature

संवाददाता, पाकुड़. राज्य में कोविड संक्रमण के नये मामलों को देखते हुए सोमवार की शाम को डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने सदर अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों की टीम के साथ बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों के बारे में जानकारी ली. कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में की गयी व्यवस्था और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उपायुक्त ने एमटीसी, विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने सामान्य मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. डीसी मनीष कुमार ने कहा कि अस्पताल की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए और आमलोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, ताकि सदर अस्पताल की एक अच्छी छवि बने. उपायुक्त ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर व सुदृढ़ करने को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी लगन के साथ कार्य करने की बात कही. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए उन्होंने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version