पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में दूरसंचार समिति की बैठक हुई। दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाने पर चर्चा हुई. बीएसएनएल व एयरटेल द्वारा टावर लगाने की समीक्षा की गई. सभी क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने के निर्देश दिये गये. उन्होंने बीएसएनएल को पीवीटीजी क्षेत्र की नौ जगहों पर टावर लगाने का निर्देश दिया. नेटवर्क शिकायतों के लिए टीम गठित की गयी. पर्यटन क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी जांचने के भी निर्देश दिेय गये. मौके पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, मुख्यालय डीएसपी, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी, डीआईओ, यूआइडी, परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें