डीसी ने पार्क में खराब पड़े झूले व लाइट की मरम्मत का दिया निर्देश

डीसी ने पार्क में खराब पड़े झूले व लाइट की मरम्मत का दिया निर्देश

By SANU KUMAR DUTTA | June 30, 2025 5:30 PM
an image

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी और डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने सिदो कान्हू मुर्मू पार्क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पार्क की साफ-सफाई, सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पार्क में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए समय-समय पर संरचनाओं का रखरखाव और आवश्यक मरम्मत की जानी चाहिए. बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए पार्क परिसर में जल-जमाव रोकने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. डीसी ने पार्क में खराब झूलों और अन्य उपकरणों की मरम्मत का निर्देश जिला पर्यटन पदाधिकारी राहुल कुमार को दिया. डीसी ने ने सिदो-कान्हू पार्क एवं ऐतिहासिक मार्टिलो टावर को बी श्रेणी के पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित कराने के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर अगली पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पार्क में स्थित कला संग्रहालय का भी अवलोकन किया और उसे बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version