प्रतिनिधि, पाकुड़िया. हरिपुर गांव में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान का शुभारंभ ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत ने संयुक्त रूप से किया. चिकित्सा प्रभारी डॉ. भगत ने बताया कि, एक जुलाई तक गांवों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, टीबी, एनीमिया समेत अन्य बीमारियों की जांच और इलाज किया जायेगा. स्वास्थ्य सहिया, एमपीडब्ल्यू, सीएचओ और एएनएम को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक घर जाकर बीमारियों की जानकारी लें और इलाज के लिए सूची तैयार करें. इसके लिए एक मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है, जिसमें डॉ. मंजर आलम, प्रभात दास, केटीएस संजय मुर्मू, एसटीएस बिनोद टुडू समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी बीमारी को न छुपाएं और स्वास्थ्य विभाग की टीम को हरसंभव सहयोग करें.
संबंधित खबर
और खबरें