पाकुड़. महावीर जयंती पर गुरुवार को जैन समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर शहर भ्रमण करते हुए आंबेडकर चौक पहुंची. शोभा यात्रा में जैन समाज के महिला पुरुष व बच्चों ने भाग लिया. सभी जैन ध्वज लेकर महावीर जी का जयकारे लगाते हुए शहर भ्रमण कर रहे थे. रथ में विराजमान महावीर स्वामी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गयी. भगवान महावीर स्वामी के संदेश लिखी झांकियां भी शोभा यात्रा में चल रही थी. जैन समाज के अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि शहर में जैन समुदाय की ओर से प्रत्येक वर्ष शोभायात्रा निकाली जाती है. शोभायात्रा से पहले सुबह मंदिरों में भगवान महावीर की भव्य झांकी सुसज्जित कर पूजा-अर्चना की जाती है. इसके बाद रथ को सुसज्जित कर महावीर जी की प्रतिमा लेकर उनके संदेशों व जयकारों के साथ शोभा यात्रा निकाली जाती है. इसमें भगवान महावीर के जीवन और उपदेशों को दर्शाया जाता है. मौके पर प्रवीण जैन, निर्मल जैन, मनोज जैन, सुरेश बाकलीवाल, नरेश बाकलीवाल, मुन्ना जैन, रोहित जैन आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें