जल सहिया ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर की चर्चा

महेशपुर. शहरग्राम गांव में सोमवार को जल सहिया की ओर से जल चौपाल सह ग्राम सभा का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | May 19, 2025 6:20 PM
feature

महेशपुर. शहरग्राम गांव में सोमवार को जल सहिया की ओर से जल चौपाल सह ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में जलसहिया रुक्मिणी देवी ने ग्रामीणों को जल की गुणवत्ता व इस पर आने वाले संकट से निपटने की जानकारी दी. जल चौपाल में फ्लोराइड की समस्या और उससे जुड़े समाधान के बारे में भी बताया. बताया गया कि पृथ्वी पर विद्यमान संसाधनों में सबसे महत्वपूर्ण है. जल सबसे शुद्धत्तम रूप प्राकृतिक जल है. हालांकि यह पूर्णत: शुद्ध रूप से नहीं पाया जाता है, कुछ अशुद्धियां जल में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है. साथ ही ग्राम में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर किशोरियों एवं महिलाओं के साथ चर्चा करते हुए नैपकिन या साफ कपड़े का ही उपयोग करने की बात कही गयी. कहा कि इस्तेमाल के बाद इन्हें जलाकर नष्ट कर देना चाहिए. माहवारी को लेकर किशोरियों एवं महिलाओं को विशेष तौर पर जानकारी दी गई. मौके पर दर्जनों किशोरी व महिलाएं मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version