धूमधाम से की जमाई षष्ठी पूजा, दीर्घायु होने की कामना की

बंगाली समुदाय की महिलाओं ने सुबह वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना की एवं जमाई व पुत्र के दीर्घायु होने की कामना की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2025 5:05 PM
an image

पाकुड़िया. पाकुड़िया बाजार सहित प्रखंड के मोंगलाबन्ध, चौकिसाल, परुलिया, बन्नोग्राम, श्रीधरपाड़ा, पलियादाहा इत्यादि दर्जनों गांवों में रविवार को बंगाली समुदाय की सुहागिन महिलाओं द्वारा जमाई षष्ठी त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बंगाली समुदाय की महिलाओं ने सुबह वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना की एवं जमाई व पुत्र के दीर्घायु होने की कामना की. जमाई षष्ठी पर्व को लेकर सुहागिन महिलाओं ने अपने पारंपरिक परिधान में डाला में क्षमतानुसार पूजन सामग्री फल, धूप, दीप लेकर वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने इस दिन उपवास रख कर पूजा-अर्चना की. तत्पश्चात घर में आये जमाई का पुत्रवत स्वागत सम्मान किया. पर्व में 21 प्रकार के फल एवं छह प्रकार के मिष्ठान्न का भोग लगाया गया. बंगाली समुदाय की सुहागिनों ने इस पर्व को बट सावित्री पूजन की तरह मनाया. वधु पक्ष की ओर से बेटी-दामाद के लिए भेजे गए नये कपड़े पहनकर सुहागिनों द्वारा वृक्ष के नीचे सुहाग की रक्षा की मनोकामना को लेकर रक्षा सूत्र बांधा गया. बांस के बने पंखों से पहले वट वृक्ष और फिर अपने पति को पंखों से हवा की गयी. सुहागिन महिलाओं ने उपवास रखकर पत्नी धर्म का पालन करने का संकल्प लिया और अपने पति की रक्षा की मनोकामना अपने-अपने इष्टदेव से की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version