महेशपुर. बिजली विभाग के जेइ सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू ने महेशपुर थाने में निरबांध गांव के अभिराम साह के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व धमकी देने आरोप में मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि 28 जुलाई को बिजली चोरी के खिलाफ निरबांध गांव में छापेमारी की जा रही थी. छापेमारी अभियान में एइ अमड़ापाड़ा के प्रभातेश्वर तिवारी, कनीय उमेश महतो, संतोष चौबे, रसौद शेख एवं पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी के दौरान कई लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. इसी दौरान नामजद आरोपी अभिराम शाह ग्रामीणों की भीड़ को जुटा लिया. सभी अधिकारियों को घेर लिया. दबाव देने लगा कि बिजली चोरी करने वाले लोगों के ऊपर मामला दर्ज नहीं करें. चोरी कर रहे लोगों का तार बिजली पोल से काटने नहीं दिया. धमकी दी कि अगर किसी के भी ऊपर मामला दर्ज हुआ तो अंजाम बहुत बुरा होगा.
संबंधित खबर
और खबरें