हूल दिवस पर झामुमो ने पदयात्रा निकालने का लिया निर्णय

कार्यकर्ताओं को कहा कि हूल दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह झारखंड की शौर्यगाथा और जनआंदोलन की आत्मा है, जिसे पूरे उत्साह और एकजुटता के साथ मनाया जाना चाहिए.

By SANU KUMAR DUTTA | June 27, 2025 5:52 PM
an image

पाकुड़ नगर. झामुमो पाकुड़ प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख की अध्यक्षता में हुई. बैठक 30 जून को आयोजित हूल दिवस को ऐतिहासिक, भव्य और सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई. तय किया गया कि 30 जून को सुबह 9 बजे सभी कार्यकर्ता और आमजन पुराना सदर अस्पताल पाकुड़ में एकत्रित होंगे. वहां से एक भव्य पदयात्रा निकाली जाएगी, जो सिदो-कान्हू पार्क तक जाएगी. यात्रा के समापन पर सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. बैठक में झामुमो जिला उपाध्यक्ष पीटर हांसदा, केंद्रीय समिति सदस्य उमर फारूक मुख्य रूप से मौजूद थे. दोनों ने कार्यकर्ताओं को कहा कि हूल दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह झारखंड की शौर्यगाथा और जनआंदोलन की आत्मा है, जिसे पूरे उत्साह और एकजुटता के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आमजन को भी इस आयोजन से जोड़ने और सिदो-कान्हू के बलिदान को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया. बैठक में राजेश सरकार, राम सिंह टुडू, अजफारुल शेख, इस्माइल शेख, सत्तार शेख, खैरुल आलम, मुकलेसुर रहमान, अमीरुल शेख, आलमगीर आलम, लखन मुखिया, प्रदीप कुमार, मुशर्रफ हुसैन, पतरस मरांडी, प्रकाश मरांडी, प्रकाश सिंह, मुबारक हुसैन, हैदर अली, हुसैन शेख, असरफुल शेख, मिस्कतुल शेख, रोजीबुल शेख, चंदन भंडारी, जमीरुल शेख, अब्दुल मलिक, लालचंद शेख, बुलाई सोरेन, भारत मरांडी, विजय किस्कू, हलीम अंसारी, अली अकबर, अली शेख, अंसारुल शेख, बारीक शेख सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version