चैती दुर्गापूजा के सप्तमी पर निकाली गयी कलश यात्रा

पाकुड़. जिला समेत प्रखंड मुख्यालयों में चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी को लेकर चहल-पहल है. गांव की गलियों से लेकर शहर की सड़कों तक का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

By RAGHAV MISHRA | April 4, 2025 5:09 PM
an image

पाकुड़. जिला समेत प्रखंड मुख्यालयों में चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी को लेकर चहल-पहल है. गांव की गलियों से लेकर शहर की सड़कों तक का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. वहीं चैती दुर्गापूजा के सप्तमी पर शुक्रवार काे छोटी अलीगंज स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में कन्याएं एवं महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर शहर भ्रमण करते हुए काली भाषण तक गयी, जहां कन्याओं व महिलाओं ने जल भरा. जल भरकर श्रद्धालु पुनः मंदिर परिसर आए, जहां पुरोहितों ने विधि विधान से कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की. इस दौरान मां दुर्गा के जयकारे लगाए. वहीं हरिणडंगा बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गयी. पंडित भारतेंदु त्रिवेदी ने मंत्रोच्चार कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. इसके अलावा राज हाइस्कूल रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी स्थित चैती दुर्गा स्थान में विशेष पूजा अर्चना की गयी. पुजारी रामू पंडित ने बताया कि दुर्गा पूजा के सप्तमी पर मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. मंदिर में सप्तमी को विशेष पूजा अर्चना की जाती है. अष्टमी को भी विशेष पूजा की जायेगी. माता को डलिया चढ़ाया जायेगा. शाम में आरती होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version