महेशपुर. रथ महोत्सव में महेशपुर ठाकुरबाड़ी और शिव मंदिर परिसर से शुक्रवार को प्रभु जगन्नाथ का परंपरागत ढंग से रथ खींचा गया. भगवान जगन्नाथ, बलराम और बहन सुभद्रा के साथ आठ दिवसीय प्रवास पर अपनी मौसी के घर गए. वहीं प्रह्लाद पांडा, विष्णु पांडा, कृष्णो पांडा सहित अन्य पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की पूजा अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के पीतल व लोहे से बने विशाल रथ को जय जगन्नाथ के जयकारों के साथ रथ को खींचा. वहीं कीर्तन मंडली के कलाकारों ने मधुर भजनों से भावविभोर कर दिया. रथ कई इलाकों का भ्रमण कर मौसी के घर पहुंचा. इसके बाद संध्या में मौसी के घर भगवान की आरती हुई. भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रथ के आसपास व हर ओर भक्तों का सैलाब नजर आ रहा था. रथ यात्रा को लेकर महेशपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आयी. मौके पर शिवम सिंह, रिजु सिंह, विक्की राय, जय सिंह, अमित सिंह, विश्वजीत उपाध्याय, गुंजन तिवारी, सन्नी तिवारी, गुड्डू रजक, बाबुल दास, सानू दास, पप्पू दास सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें