महावीर मड़ैया दूसरी बार निर्विरोध बने राजद जिलाध्यक्ष

पाकुड़ नगर. शहर के रवींद्र भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई. बैठक में महावीर मड़ैया को दूसरी बार जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी.

By SANU KUMAR DUTTA | June 6, 2025 6:20 PM
feature

पाकुड़ नगर. शहर के रवींद्र भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई. बैठक में महावीर मड़ैया को दूसरी बार जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अशोक मांझी ने की, जबकि संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह ने किया. बैठक में महावीर मड़ैया को सर्वसम्मति से राजद का जिलाध्यक्ष चुना गया. वक्ताओं ने उनके संगठनात्मक अनुभव, पार्टी के प्रति निष्ठा और लंबे समय से किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त प्रत्याशी बताया. वहीं इस दौरान प्रखंड अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की गयी, जिसमें पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम का चयन किया गया. वहीं, महेशपुर के लिए सदानंद यादव, अमड़ापाड़ा के लिए विनोद ठाकुर, पाकुड़ के लिए रमेश सिंह, हिरणपुर के लिए राजेश सिंह व लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिए मनोज मड़ैया को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. पाकुड़ नगर अध्यक्ष में अमित सिंह के नाम की घोषणा हुई. नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे राजद की विचारधारा के साथ पिछड़े और वंचित वर्गों के बीच लगातार सक्रिय हैं. कहा कि इंडिया गठबंधन के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version