प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मिलेट प्रोत्साहन योजना को लेकर सोमवार को कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में किसान मित्रों और लैंप्स सचिवों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पद्म किशोर महतो ने की. बैठक में पीएम किसान योजना के लाभुकों का सत्यापन सह सर्वे जल्द पूर्ण करने, किसानों को बिरसा पीएम फसल बीमा योजना के तहत अगहनी धान एवं भदई मक्का फसल की बीमा एक रुपये प्रीमियम पर कराने के लिए जागरूक करने को कहा गया. फॉर्म का वितरण भी किया गया. वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू ने किसानों से 31 जुलाई तक अपने खेतों का बीमा कराने का निर्देश दिया. वहीं बजाज अलियांज बीमा कंपनी के प्रखंड समन्वयक सोयेब अख्तर ने बताया कि बीचड़ा से लेकर फसल कटाई तक यदि कोई प्राकृतिक क्षति होती है तो कटाई के 14 दिनों के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर क्लेम दर्ज कराना अनिवार्य है. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, लैंप्स सचिव दानीनाथ मंडल, रफीक अंसारी, मालिक अस्तर, जगन्नाथ मंडल कृषक मित्र लाल मरांडी, मिस्त्री मुर्मू, रूबी कुमारी, सालोमी मालतो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें