पाकुड़. मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने मारपीट कर हत्या कर देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जामतल्ला निवासी मंजारूल शेख को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार 21 सितंबर 2021 को कांकरबोना निवासी जहांगीर शेख के भाई मुकलेश शेख पर मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया था. मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 204/2024 दर्ज किया था. मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि मारपीट कर हत्या कर देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उक्त आरोपी पर थाना कांड संख्या 204/2024 के तहत मामला दर्ज था. उक्त आरोपी के ऊपर कांकरबोना निवासी जहाँगीर शेख के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें