जिले में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार को लेकर दिये कई निर्देश

पाकुड़. जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओ साइमन मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2025 7:16 PM
an image

संवाददाता, पाकुड़ जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओ साइमन मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीटीओ संजय पीएम कुजूर, एसडीपीओ दयानंद आजाद सहित कोल कंपनी के पदाधिकारी, ट्रांसपोर्टर व वाहन मालिक मौजूद थे. इस दौरान वाहनों को जहां तहां खड़ा नहीं करने, प्रशिक्षित चालकों से ही वाहन चलवाने, हाइवा व ट्रकों को तिरपाल से ढक कर ले जाने की बात कही गयी. वहीं उपस्थित ट्रांसपोर्टरों ने शहरग्राम चौक, बरमसिया चौक का चौड़ीकरण कराने का अनुरोध किया. इस पर एसडीओ ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में उपायुक्त से निर्देश प्राप्त कर उक्त कार्य कराने के अनुशंसा की जायेगी, साथ हीं बैठक में आये ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने कोयला वाहन परिवहन से संबंधित मांगों को लेकर जिला प्रशासन से अनुरोध कि संबंधित कोयला कंपनियों से हम लोगों के साथ बैठक करने के लिए निर्देशित किया जाए, जिससे कि हमारी समस्याओं एवं मांगों को संबंधित कंपनी प्रबंधन को बता सकें. इस संबंध में एसडीओ व डीटीओ ने उपस्थित कोयला कंपनी के प्रतिनिधि निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी संबंधित ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुने. समस्याओं का निदान जल्द से जल्द करें. बैठक में मोटरयान निरीक्षक, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता नगर परिषद, एसडीपी पाकुड़, मैनेजर डीबीएल माइनिंग कंपनी, बीजीआर माइनिंग कंपनी, पाकुड़ ट्रक एसोसिएशन, पचवारा कोल्ड ट्रांसपोर्ट ट्रक एसोसिएशन मौजूद रहे. l बैठक में दिये गये निर्देश * सभी कोयला एवं अन्य भारी वाहन स्वामी अपने स्तर से अपने वाहन चालकों को अपने गाड़ी को निर्धारित स्थल पर ही खड़ा करने के लिए प्रशिक्षण दें, ऐसे वाहन चालकों का चयन करें जो वाहन को चलाने में पूर्ण रूप से परिपक्व हो. * निर्धारित नो एंट्री के समय के अतिरिक्त किसी भी सड़क पर अपने वाहन का प्रवेश न करने के लिए अपने चालकों को भी बताएं. * सभी कोयला एवं अन्य मीनिंग से संबंधित भारी वाहनों से गिट्टी, कोयला, डस्ट एवं अन्य का परिवहन करते समय अपने वाहनों को तिरपाल से ढकना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही किसी प्रकार के अतिरिक्त एंगल, पटरा का उपयोग ना हो यह भी सुनिश्चित की जाए. • आवश्यकता नहीं होने पर सभी कोयला व्यावसायिक वाहन चालक अपने वाहन स्वामी के द्वारा बनाए गए वाहन पड़ाव यथा यार्ड में ही अपने वाहन को खड़ा करके रखेंगे. अनावश्यक सड़क किनारे या कोयला रोड में कोयला ट्रक, हाइवा का पड़ाव नहीं करेंगे. * जिला प्रशासन द्वारा आपके वाहन पर अगर नियमों का उल्लंघन करने पर इ पॉस मशीन के माध्यम से ऑनलाइन चालान निर्गत किया गया है तो अपने वैसे चालान को सर्च कर चालान की राशि भुगतान एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित किया जाए. * सभी व्यावसायिक वाहन स्वामी अपने वाहनों से संबंधित सभी कागजात दुरुस्त रखें, जैसे वाहन का रोड टैक्स, फिटनेस इंश्योरेंस, पॉल्यूशन, चालक का लाइसेंस व्यावसायिक रूप से, आगे पीछे का नंबर प्लेट, रिफ्लेक्टिव टेप, सीट बेल्ट का उपयोग हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version