हनुमान चालीसा का किया गया सामूहिक पाठ

हनुमान चालीसा का किया गया सामूहिक पाठ

By RAGHAV MISHRA | April 13, 2025 6:18 PM
an image

प्रतिनिधि,पाकुड़ जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालय में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर चहल पहल रही. शहर के भगतपाड़ा, दूधनाथ मंदिर, स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर समेत अन्य हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया. शहर के भगतपाड़ा हनुमान मंदिर में भी जन्मोत्सव को लेकर बजरंग दल के द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर अभिषेक भगत, अरविंद घोष, विजय जायसवाल, मोनू तिवारी, नवजोत प्रिंस, विशाल भगत, प्रीतम भगत, मुकेश भगत, तारकेश्वर भगत, सनी प्रकाश, अमर भगत समेत अन्य मौजूद रहे. वहीं रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. भक्तों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के भाव से हनुमान जी को लाल सिंदूर, लाल फूल, तुलसी समेत अन्य पुजन सामग्री अर्पित कर भोग लगाया. पूरा मंदिर परिसर जय श्री हनुमान, जय श्री राम हनुमान के जयकारों से गुंजता रहा. हनुमान जन्मोत्सव पर वैदिक मंत्र के साथ हनुमान की पूजा अर्चना की गयी. वहीं, दूधनाथ मंदिर में मारवाड़ी महिला समाज की ओर से हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम किया गया. इस दौरान हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ के साथ भव्य आरती की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version