मालिपाड़ा गांव में दस्त की शिकायत के बाद लगाया मेडिकल कैंप

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओआरएस घोल, स्लाइन और जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं. मेडिकल टीम के पहुंचने से गांव वालों ने राहत की सांस ली.

By BINAY KUMAR | May 16, 2025 8:42 PM
an image

लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत कुंजबोना पंचायत के मालिपाड़ा गांव में दस्त की शिकायत के बाद आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत हरकत में आयी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मुकेश बेसरा अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और मौके पर मेडिकल कैंप लगाकर बीमारों का प्राथमिक उपचार शुरू किया. जानकारी के अनुसार मालिपाड़ा गांव की रंगी पहाड़िन, जालियां पहाड़िया (8), नारी पहाड़िन (15), बामना पहाड़िया (18), बामड़ी पहाड़िन (48), सुरजी पहाड़िन (45) और जामा पहाड़िन (46) को दस्त की गंभीर शिकायत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर ओआरएस घोल, स्लाइन और जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं. मेडिकल टीम के पहुंचने से गांव वालों ने राहत की सांस ली. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने ग्रामीणों से साफ-सफाई रखने, दूषित पानी से बचने और उबला हुआ पानी पीने की अपील की है. उन्होंने बताया कि गांव में दस्त की शिकायत मिलने के बाद मेडिकल टीम ने गांव पहुंचकर सभी का इलाज किया है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. मेडिकल टीम में एएनएम प्रीति किस्कू, प्रभा, प्रभूधन किस्कू, सुधांशु पंडित और अमित मंडल समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version