भव्य तरीके से रामनवमी जुूलूस निकालने पर हुई चर्चा

रामनवमी की तैयारी को लेकर अखाड़ा समिति की बैठक का आयोजन हुआ. अखाड़ा को और भी अधिक भव्य तरीके से निकालने पर चर्चा की गयी.

By BINAY KUMAR | March 23, 2025 11:32 PM
an image

पाकुड़. पाकुड़ शहर में इस वर्ष भी रामनवमी की शोभा यात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकालने को लेकर रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक रेलवे कॉलोनी दुर्गा मंदिर में आयोजित की गयी. बैठक में पाकुड़ हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों के प्रमुख, विभिन्न मोहल्ले के प्रमुख एवं समाज के महानुभाव एवं बुद्धिजीवियों के साथ अखाड़ा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे. हजारों की संख्या में लोगों का जुलूस रामनवमी रेलवे कॉलोनी से निकलकर कलिकापुर, गांधी चौक, हिरण चौक, पाकुड़ मुख्य सड़क होते हुए नगर थाना तक पहुंचता है. इस वर्ष रामनवमी महोत्सव 6 अप्रैल को मनायी जाएगी. अखाड़ा समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद साहा ने बताया कि वर्षों से रेलवे कॉलोनी के इस अखाड़ा परिसर में युवाओं को अखाड़े में अस्त्र-शस्त्र चलाने का अभ्यास कराया जाता रहा है. लोगों से आग्रह है कि रामनवमी में सभी अखाड़ा में भाग अवश्य लें और जिन्हें भी शस्त्र चलाने का अभ्यास करना है, वह प्रत्येक शाम हमारे अखाड़े में आकर शस्त्र चलाने का अभ्यास कर सकते हैं. अखाड़ा समिति के सदस्य अमित साहा ने बताया कि अखाड़ा समिति के साथ विभिन्न संगठनों एवं समाज के प्रमुख लोगों की बैठक हुई. बैठक में इस वर्ष अखाड़ा को और भी अधिक भव्य तरीके से निकालने एवं इसका सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. हमारा यह पारंपरिक अखाड़ा वर्षों से इसी प्रकार रामनवमी के दिन रेलवे कॉलोनी से निकलकर शहर का भ्रमण करते हुए नगर थाना तक पहुंचता है. इस अखाड़े की स्थापना वर्ष 1961 में की गयी थी. तब से लेकर अब तक प्रत्येक वर्ष पारंपरिक रूप से यह अखाड़ा निकलते आ रहा है. बैठक में अखाड़ा समिति से सोहन मंडल, रूपेश राम, मुरारी मंडल, सुशील साहा, टोनी मंडल के साथ सत्य सनातन संस्था से रंजीत चौबे, विश्व हिंदू परिषद से अशोक वर्मा, भाजपा नेता हिसाबी राय, अनिकेत गोस्वामी, सानू रजक, महावीर भगत के साथ अन्य दर्जनों रामभक्त उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version