हड़ताली कृषक मित्रों ने मानदेय भुगतान को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

पाकुड़. हड़ताल पर गए कृषक मित्रों ने मंगलवार को मानदेय भुगतान व अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल समेत मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है.

By RAGHAV MISHRA | June 3, 2025 4:52 PM
an image

पाकुड़. हड़ताल पर गए कृषक मित्रों ने मंगलवार को मानदेय भुगतान व अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल समेत मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है. हालांकि, उपायुक्त से मुलाकात नहीं होने के कारण सामान्य शाखा में ज्ञापन को सौंपा. ज्ञापन में कृषक मित्रों को सम्मानजनक मानदेय भुगतान समेत अन्य की मांगें शामिल है. कृषक मित्र के जिलाध्यक्ष अबू ताहिर शेख ने बताया कि कृषक मित्र महासंघ के निर्देश पर मानदेय व अन्य लंबित प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर विगत 27 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कहा कि कृषक मित्र लगभग 15 वर्षों से कृषि व अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न कार्यों कर रहे हैं. सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के कार्य में कृषक मित्रों का योगदान पदाधिकारी के द्वारा लिया जाता है, लेकिन सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के नाम पर महज एक हजार दिया जाता है. बताया कि उसमें भी एक वर्ष की प्रोत्साहन राशि बकाया है, जिसका भुगतान नहीं किया गया है. इससे कृषक मित्र के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. कहा कि कृषक मित्रों को सरकार से कई बार प्रोत्साहन राशि देने का आश्वासन मिला था, लेकिन आज तक सम्मान जनक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. बताया कि सरकार द्वारा 2000 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करने व केबिनेट में पारित होने के बावजूद आजतक 2000 रुपये प्रतिमाह की दर से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. कहा कि जबतक सरकार मांगों को पूरा नहीं करेगा हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर मनोज कुमार सिंह, कमालुद्दीन शेख, मोसाहेदूल शेख, लालू कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version