मैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

पाकुड़िया प्लस टू स्कूल में नशामुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्त समाज का संदेश दिया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 26, 2025 5:37 PM
an image

पाकुड़िया. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया के प्रांगण में गुरुवार को निषिद्ध मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम और जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसमें स्थानीय भाषा व प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से नशामुक्त समाज का संदेश दिया गया. जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, कॉपी, कलम, कम्पास और मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापिका प्रमिला टुडू ने कहा कि उपायुक्त मनीष कुमार की पहल, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत का ही परिणाम है कि विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि निरंतर परिश्रम से छात्र जीवन में किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है. इंटर विज्ञान संकाय में राज्य में दसवां और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र तामोजित घोष को गोल्ड मेडल प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. वहीं इंटर आर्ट्स संकाय में जिला टॉपर तेजस्वी यादव, तनुश्री यादव, देव घोष, वर्षा दत्ता, ईशा कुमारी, जतन मुर्मू और वाहिद अंसारी को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर लोदो सोरेन, शिक्षक सुनीत भगत, आमोद राय, अभिजीत साहू, सविता भगत समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version