नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में आपूर्ति विभाग की योजना सहित खाद्यान्न वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत अगस्त 2025 तक का राशन उठाव एवं वितरण, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना, नवीन राशन कार्ड वितरण, राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी आदि की विस्तृत समीक्षा कर पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गये. एनएफएस अंतर्गत अगस्त 2025 का खाद्यान्न वितरण ससमय करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों सहित सभी एमओ को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण, कार्ड अपडेट, लंबित शिकायतों का समाधान तथा योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभुकों तक समयबद्ध पहुंचाना सुनिश्चित करें. अयोग्य राशन कार्डधारियों के डिलिशन में तेजी लायें. वहीं जिन राशन कार्डधारियों या उनके परिजनों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ई-केवाईसी करायें. बैठक में डीडीसी महेश कुमार संथालिया, डीएसओ अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. वहीं, डीसी ने उत्पाद विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की. डीसी ने अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार एवं जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल से कहा कि दुकानों के संचालन के लिए बनी समिति अपने कार्यों का संपादन शीघ्र करे, जिससे बंद दुकानें पुन: खोली जाए, ताकि राजस्व का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें