परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को दोबारा तैयारी के लिए करें प्रेरित : डीसी

पाकुड़ नगर. डीसी मनीष कुमार व एसपी निधि द्विवेदी ने जिले में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में अपेक्षित परिणाम नहीं ला पाने वाले छात्रों के लिए विशेष पहल की है.

By SANU KUMAR DUTTA | June 7, 2025 6:37 PM
feature

पाकुड़ नगर. डीसी मनीष कुमार व एसपी निधि द्विवेदी ने जिले में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में अपेक्षित परिणाम नहीं ला पाने वाले छात्रों के लिए विशेष पहल की है. इसे लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की. यह बैठक कृषि उत्पादन बाजार समिति, पाकुड़ में हुई. बैठक में कुल 251 छात्रों के अभिभावक सहित शिक्षक उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य उन विद्यार्थियों की दोबारा तैयारी सुनिश्चित करना था, जो किसी कारणवश परीक्षा में पिछड़ गए थे. उपायुक्त ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को दोबारा तैयारी के लिए प्रेरित करें. कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरवाकर परीक्षा पास करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजा जाए, ताकि उनकी नियमित पढ़ाई हो सके. आगामी परीक्षा में वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने सभी स्कूलों को भी निर्देशित किया कि वे इन बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करें. व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन दें. एसपी निधि द्विवेदी ने भी अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को मानसिक रूप से प्रोत्साहित करें और पढ़ाई के लिए सकारात्मक माहौल दें, ताकि बच्चे आत्मविश्वास के साथ अगली परीक्षा में भाग ले सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version