प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा के कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें किसान, कृषि मित्र, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि और बीमा कंपनी के अधिकारियों ने भाग लिया. किसानों को फसल बीमा योजना के प्रावधानों की जानकारी दी गई और खरीफ 2025 के लिए 31 जुलाई तक बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पद्म किशोर महतो, मोहन कुमार और प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास ने किसानों को बताया कि बीमा प्राकृतिक आपदा, वर्षा की कमी, कीट या रोग से फसल क्षति होने पर मुआवजा प्रदान करता है. किसानों को टोकन प्रीमियम, दावा प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन, और आवश्यक दस्तावेज (जैसे आधार, बैंक पासबुक, बुआई प्रमाण) की विस्तृत जानकारी दी गई. बजाज अलियांज के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर समसुज्जोहा और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोएब अख्तर ने बीमा क्लेम प्रक्रिया, फसल क्षति की सूचना 72 घंटे के भीतर बीमा पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर पर देने, ग्राम स्तर पर फसल नुकसान का आकलन और डिजिटल क्लेम रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू, गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि शालिनी सन्नी, बिकेश कुमार, वसीम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें