जलवायु परिवर्तन से निबटने के लिए किया गया एमओयू

पाकुड़ नगर. जिला कृषि विभाग व माटी कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है.

By SANU KUMAR DUTTA | June 7, 2025 5:32 PM
feature

पाकुड़ नगर. जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं माटी कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) भावेश मल्होत्रा के बीच शुक्रवार को गैर वित्तीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. यह एमओयू उन्नत चट्टान अपक्षय तकनीक के माध्यम से पर्यावरणीय कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निबटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इस समझौते के तहत पाकुड़ जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 100 एकड़ धान की खेती में इस नवीन तकनीक का प्रत्यक्षण किया जायेगा. भावेश मल्होत्रा ने जानकारी दी कि इस तकनीक के प्रयोग से धान के उत्पादन में 20 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गयी है. साथ ही यह वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को तेजी से अवशोषित करने में सक्षम है, जिससे जलवायु संकट के प्रभाव को कम किया जा सकता है. इस पहल को जिला प्रशासन और कृषि विभाग की एक दूरदर्शी कोशिश बताया जा रहा है, जो किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध हो सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version