नपकर्मियों ने सड़क किनारे से अवैध दुकानों को हटाया

पाकुड़. शहर में सड़क किनारे दुकान लगाकर रोजमर्रा की जिंदगी जीने वालों पर गुरुवार को नगर परिषद ने कार्रवाई की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 7:11 PM
feature

पाकुड़. शहर में सड़क किनारे दुकान लगाकर रोजमर्रा की जिंदगी जीने वालों पर गुरुवार को नगर परिषद ने कार्रवाई की है. नगर परिषद ने फुटपाथ पर लगाए गए फल व सब्जी दुकानदारों को हटाने का काम किया है. यही नहीं फुटपाथ पर आठ दुकानों से 1700 रुपये का जुर्माना भी वसूला. मामले को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. फुटपाथ पर पहले एक दो दुकानें हुआ करते थे, लेकिन धीरे-धीरे दुकानों की संख्या बढ़ती जा रही थी. इससे लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए दुकानों को हटाया गया है. बताया कि इस प्रकार आगे भी फुटपाथ पर दुकानदारों के द्वारा रखे गए सामान को हटाने का काम किया जायेगा, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुगम हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version